Fastblitz 24

गोदाम की खड़की से घुसकर किमती चीजे उठा ले गयें चोर

 

जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के राजकीय बीज गोदाम दाउदपुर में चोर रविवार की रात गोदाम की खिड़की की सरिया काटकर गोदाम में रखे लैपटॉप समेत कीमती सामान उठा ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोदाम प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को सुबह गोदाम पहुंचे कर्मचारी ने खिड़की की सरिया टूटी देखी तो सूचना दी। गोदाम से कंप्यूटर, लैपटॉप व वितरण के लिए रखी 96 किलो चना, 120 किलो मटर, 40 किलो सरसों व शंकर प्रजापति का 40 किलो मक्का चोर उठा ले गए थे। गोदाम के अंदर सामान बिखरे पड़े थे। चोरों ने गोदाम के पीछे ले जाकर सारे सामान को दूसरी बोरी में पैक किया और खाली पैकेट को वहीं फेंक दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। कोतवाली प्रभारी शान मोहम्मद ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love