जौनपुर। जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के अरसिया गांव में पति पत्नी की लाश पाई गई है। दोनों किराए के मकान में रहते थें। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा एक महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी थी तो दूसरी ओर उसके पति की लाश रस्सी के सहारे लटकती मिला। मृतकों की पहचान आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सलाउद्दीनपुर निवासी रामनरेश राम और उसकी पत्नी मीना गौतम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामनरेश ने कुछ साल पहले अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मीना से दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही मीना को ब्रेस्ट कैंसर हो गया। इलाज के लिए दोनों अरसिया बाजार में किराए के मकान में रहने लगे थे।

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मीना की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत से दुखी रामनरेश सदमे में चला गया और उसने किसी से बात करना भी बंद कर दियाण् जब उसका बहनोई उससे मिलने पहुंचाए तो कमरे से बदबू आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर दोनों के शव पड़े थे मीना का शव बिस्तर पर और रामनरेश का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ।


थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पत्नी की मौत के गम में पति द्वारा आत्महत्या का लग रहा है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार। रामनरेश अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करता था और उसकी मौत को सहन नहीं कर पाया।
Author: fastblitz24



