जौनपुर। जिले के थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस ने 4 कुन्तल 94ं किलो ग्राम अवैध पटाखे के साथ एक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन अवैध पटाखों की कुल मिलाकर किमत एक लाख पचांस हजार रूपयें की बताई गई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर एक व्यक्ति धर्मेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी गौरायाडीह को अवैध पटाखे के साथ जिनका कुल वजन 494 किलो ग्राम बताया गया। बुधवार के दिन लल्लू का तालाब सरोखनपुर से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिल्हाल, पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है।


Author: fastblitz24



