Fastblitz 24

बाइक सवार को बचाने के कारण पलटा टैंपू

 

जौनपुर। जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंपो चालक अनियंत्रण खो बैठा और टैंपु पलट गई। इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इसी थाना क्षेत्र के यादव नगर बाजार में एक टैंपो पर पांच लोग कहीं जा रहें थें कि सामने बाइक सवार को देखकर टेंपो चालक बाइक को बचाने में अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया।

इस घटना में नरहरपुर गांव के अच्छे लाल शर्मा, उनकी पत्नी सुधा, बेटा सनी और दो अन्य लोग घायल हो गए। टेम्पो सवार सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर में चल रहा है। बाइक सवार अरविंद मिश्रा उर्फ पिंटू मछलीशहर तहसील में कानूनगो पद पर तैनात हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love