जौनपुर। मछलीशहर नगर स्थ्ति प्राईवेट अस्पताल में प्रसव के दौरान एक 32 साल की महिला की मौत हो गई। इस मामले को लेकर आक्रोशित महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा खड़ा कर किया।

जमुहर बाजार के पास दहेला गांव निवासी 32 वर्षीय बबीता यादव को प्रसव के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। शाम को परिजन बबीता का शव लेकर अस्पताल लौट आए और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी है। थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


Author: fastblitz24



