जौनपुर। जिले के मछलीशहर थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव में हुई मारपीट में घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है। कलां गांव निवासी महिला प्रमिला देवी उम्र 32 वर्ष को 20 सितंबर 2025 में उन्हीं की गांव निवासी प्रमिला देवी के खेत में बंदना सरोज, रोशनी सरोज, चांदनी सरोज और चंद्रिका सरोज बकरियां चरा रही थीं। जब प्रमिला देवी इसकी शिकायत करने उनके पास पहुंचीं, तो सभी ने मिलकर उन्हें घेर लिया और मारपीट की।

मारपीट में प्रमिला देवी के हाथ की हड्डी टूटकर बाहर आ गई थी और उनके नाक व मुंह से खून बहने लगा था। परिजन उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार रात को प्रमिला देवी की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Author: fastblitz24



