बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री हो चुकी है। लंबे समय से चर्चा में चल रहे खेसारी राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। पहले उनकी पत्नी चंदा देवी को चुनाव लड़ाने का प्लान था। उन्हें आरजेडी ने टिकट भी दे दिया था, लेकिन फिर खबर आई कि उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया। अब खेसारी खुद लालू.तेजस्वी की लालटेन थामकर छपरा से पर्चा भरेंगे।

खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैंने हमेशा ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि जैसे मैं मुंबई में अपने बच्चों का पालन.पोषण कर रहा हूं, उन्हें अच्छे स्कूल और अस्पताल प्रदान कर रहा हूं, बिहार के बच्चों का भविष्य भी उतना ही सुरक्षित हो जितना हमारा है। हमारे बच्चों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहिए। इसलिए बदलाव की जरूरत है और मैं उस बदलाव में योगदान देना चाहता हूं। मैं हमेशा इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और मुझे हमेशा चाचा का आशीर्वाद मिला है। मुझे राबड़ी माता, दीदी और भैया का आशीर्वाद मिला है। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरा मानना है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है, और मुझे उस बदलाव में योगदान देना चाहिए।


Author: fastblitz24



