Fastblitz 24

सीजेआई पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले वकील पर चलेगा अवमानना का मुकदमा

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर अब घिरते नजर आ रहे हैं। पहले जीरो एफआईआर होने के बाद अब उन पर आपराधिक अवमानना का केस चलेगा। भारत के अटॉर्नी जनरल ने वकील राकेश किशोर के खिलाफ आपराधिक अवमानना की कार्रवाई शुरू करने पर सहमति दे दी है।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच को बताया कि अटॉर्नी जनरल की ओर से राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना की अनुमति मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन को अटॉर्नी जनरल की ओर से एक लेटर जारी किया गया है। इस लेटर में अटॉर्नी जनरल ने वकील राकेश किशोर के कृत्य को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस तरह का आचरण उस सिस्टम पर हमला है, जिस पर लोगों को न्याय देने की जिम्मेदारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love