Fastblitz 24

तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से सास की मौत, बहु घायल

 

जौनपुर। बरसठी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरी पार कर रही सास की मौत हो गई और बहु गंभीर रूप से घायल हो गई है। बरसाठी थाना क्षेत्र के हसिया गांव निवासी पवन कुमार गिरी की पत्नी लक्ष्मी गिरी उम्र लगभग 55 वर्ष गुरुवार सुबह शहर में अपने पोते की दवा लेने के लिए बहू सुशीला देवी गिरी पत्नी रमाकांत के साथ आई हुई थी।

दवा आदि काम निपटाकर सास बहू जौनपुर बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से घर वापस जा रही थी। ट्रेन जब शाम के लगभग 7 बजे बरसठी पहुंची तो सास बहू और दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक को पार करने लगे। उसी समय एक ट्रेन तेज गति से आकर निकल गई जिसकी चपेट में सास और बहू दोनों आ गई। सास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहू जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है। बहु को स्थानीय लोग और पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखकर चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।

दूसरी तरफ पुलिस ने सास की लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना में इन दोनों के साथ में रहे दोनों बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे ईश्वर की कृपा मानी जा रही है। घटना की खबर जैसे ही उसके गांव पहुंची वहां मातम सा छा गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love