जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में क्राइम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की देर शाम जुए के अड्डे पर छापेमारी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 50 हजार रुपये सहित कुल 78 हजार 300 रुपये नकद और नौ बाइक बरामद किया है।

गांव के अखड़ो घाट के आसपास जुआ खेले जाने की सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी रामआसरे राय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को देख कई लोग मौके से भागने लगे, लेकिन सात जुआरी पकड़े गए। पुलिस को मौके से ताश की गड्डी भी मिली। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Author: fastblitz24



