Fastblitz 24

शिक्षा का मंदिर बना जुआरियों का अड्डा

 

जौनपुर। जिले के मछलीशहर क्षेत्र के जरौना में स्थ्ति एक कंपोज़िट विद्यालय को कुछ जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है। क्षेत्र में स्थ्ति इस विद्यालय में मेले का आयोजन चल रहा है जोकि सरकार ने विद्यालय में शादी.विवाह या सार्वजनिक आयोजन पर सरकार का प्रतिबंध लगाया है, इसके बावजूद विद्यालय परिसर में मेले का आयोजन हो रहा है। शिक्षा का मंदिर जुआंरियो का अड्डा बन गया है। जुआ खेलते जुआरियों की विडियो सोशल मीडिया परं वायरल हो रहा है। लोगों ने प्रधानाचार्य और कुछ जिम्मेदारों पर नियमों की अवहेलना के आरोप लगायें हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love