जौनपुर। जिले के थाना बदलापुर में दो घरों के बीच पेड़ के विवाद में आए दरोगा का एक युवक को धक्का देते हुए भगाने का विडियों वायरल हो रहा है। आरोप है कि दो परिवारों के बीच एक पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था। एक परिवार पेड़ कटवाना चाहता था जिसको लेकर थाने के दरोगा आए पेड़ कटवाने के लिए आए तो वहीं मौजूद युवक उनकी विडियो बनाने लगा जिस पर दरोगा आक्रोशित हो गयें और धक्का देते हुए युवक को साथ ले गए और रास्ते में उसे छोड़ दिया। युवक जब कुछ देर बाद वापस आया तो पेड़ कट चुका था। इस वायरल विडियों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला क्या है।

Author: fastblitz24



