जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के हैप्पी मॉडल रोड पर रविवार को दोपहर करीब एक बजे नवनिर्मित मकान की शटरिंग खोलते समय नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर की मौत हो गई है।

इसी थाना क्षेत्र के कवलीपुर गांव निवासी राहुल गौतम उम्र 35 वर्ष हैप्पी मॉडल गली में एक व्यक्ति के यहां नव निर्मित मकान की शटरिंग खोल रहे थे। दोपहर करीब एक बजे शटरिंग खोलने के दौरान पैर फिसलने से ऊपर से वे नीचे गिर गए। लोग उन्हें उपचार के लिए पीएचसी मुंगराबादशाहपुर ले गए। जहां मौजूद डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शटरिंग खोलते समय युवक फिसलकर नीचे गिर गया, जिसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिज्हाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया।


Author: fastblitz24



