जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पाली गांव में रविवार के दिन दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई है। आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट के दौरान ईंट, लाठी और फावड़े चलें, जिसमें कई लोग घायल हो गयें। पाली गांव निवासी विवेक तिवारी व संतोष तिवारी परिवार के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। रविवार के दिन किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गयें और लाठी डंडे चलने लगें। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

Author: fastblitz24



