जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी कचहरी रोड स्थित एक होटल में सोमवार की सुबह युवक का फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौत को गले लगाने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार निवासी अमरनाथ सोनकर के 20 वर्षीय पुत्र प्रियांशु सोनकर ने इंदिरा होटल में रविवार की रात कमरा बुक कराया। सुबह करीब 10 बजे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल के मैनेजर ने आवाज लगाई। दरवाजा भीतर से बंद होने और कोई प्रतिक्रिया न होने पर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में प्रियांशु सोनकर का पंखे में चादर से फंदे के सहारे लटका शव मिला। तलाशी के दौरान कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। खबर लगने पर रोते.बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो दिन से प्रियांशु घर नहीं आया था। खोजबीन की जा रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृत युवक आनलाइन सप्लाई करने वाली ब्लिंकिट कंपनी में नौकरी करता था। लगभग एक माह पूर्व नौकरी छूट गई थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Author: fastblitz24



