जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज क्षेत्र के ग्राम बभनियांव में मुंबई से आए हिस्ट्रीशीटर की खून से सनी लाश पाई गई। लाश के पास से पुलिस ने गन बरामद किया है। हिस्ट्रीशीटर की मौत के मामले को लेकर अब पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। पुलिस ने जांच के बाद खुलासा करते हुए कहा कि मृतक हिस्ट्रीशीटर प्रवीण मिश्रा के परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। मृतक दो दिन पहले ही मुम्बई से आया था । मरने से पहले मृतक ने मोबाइल पर स्टेटस लगाया था कि अब मै जा रहा हूँ मेरे परिवार का ख्याल रखना।

मृतक के पिता लाश मिलने के बाद से हिस्ट्रीशीटर बेटे की मौत को हत्या बता रहें हैं। मृतक के पिता ले बताया गया कि मेरे बेटे के लाश के पास असलहा मिला है। एक तरफ मृतक के फोन में सुसाईड का स्टेटस मिला है तो दूसरी आरे हिस्ट्रीशीटर की लाश के पास पिस्टल पाई गई है। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हिस्ट्रीशीटर प्रवीण ने किसी कारण के चलते आत्महत्या की है, या किसी ने हत्या कर दी है। मृतक प्रवीण के पिताने बताया कि लाश के पास जो पिस्टल मिली थी, उसे उन्होने कहीं डर कर रख दिया है। हालांकि, पुलिस उस पिस्टल की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने थानाध्यक्ष मीरगंज को सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करके कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।


Author: fastblitz24



