जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी युवक की बगीचे में फंदे के सहारे लटकती लाश पाई गई है। बुधवार की सुबह युवक की लाश बगीचे में एक लोहे के खंभे से साड़ी के सहारे लटकती हुई देखकर मिली। चंदवक घाट निवासी 30 वर्षीय गोलू निषाद पुत्र रामहित निषाद मंगलवार देर रात अपने घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा। बुधवार सुबह सेना भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवक जब ग्राउंड पर दौड़ लगाने गए, तो उन्होंने युवक को लोहे के खंभे से साड़ी के फंदे पर लटका देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिल्हाल पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

Author: fastblitz24



