लखनऊ। जिले में एक 70 साल के दलित बुजुर्ग को पेशाब चाटवाते हुए जातिसूचक गालियां देकर धमकाया गया और जमीन को भी धुलवाया गया है। मामला लखनऊ के एक मंदिर परिसर का है। पीड़ित 70 वर्षीय दलित बुजुर्ग रामपाल ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्हें सांस की बीमारी है और अक्सर उन्हें पेशाब हो जाता है। इसी दौरान गलती से मंदिर परिसर में उनसे पेशाब हो गया।

आरोप है कि स्वामीकांत उर्फ पम्मू नाम के एक दबंग ने इस पर भड़कते हुए बुजुर्ग को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी देकर उनसे जबरन अपनी ही पेशाब चटवाई। इतना ही नहीं दबंग ने यह तर्क देते हुए मंदिर परिसर की जमीन को पानी से भी धुलवाया कि वह अपवित्र हो गई है और इसका शुद्धिकरण जरूरी है।


Author: fastblitz24



