Fastblitz 24

अन्नकूट के अवसर पर भगवान को लगाया गया छप्पन भोग का प्रसाद

 

जौनपुर। जिले में बुधवार के दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को श्री रामजानकी मठ सूरज घाट पर महंथ श्री 1008 नरसिंह दास जी महराज के नेतृत्व में भगवान को अन्नकूट के अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इसके पूर्व भगवान का षोडशोपचार पूजन करने के पश्चातका भगवान के मंगल विवाह के प्रसंग पर भोजन के निमित्त गाई गईं और चौपाइयो का गुणगान पूज्य महराज जी के द्वारा भगवान को सुनाकर भगवान की मंगल आरती की गई। इसके उपरांत हजारों भक्तो ने अन्नकूट के प्रसाद को ग्रहण किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love