जौनपुर। जिले के थाना मछलीशहर पुलिस टीम ने एक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 3.82 ग्राम मादक पदार्थ व चौदाह हजार सात सौ रुपयें नगद बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम ने मंगवार को समय करीब दस बजे रात्रि कोठारी मोड़ से सेमचन्द्र यादव पुत्र स्व0 हरिशंकर यादव निवासी ग्राम दियावाँ थाना मछलीशहर को मादक पदार्थ, मोटरसाइकिल व चौदाह हजार सात सौ नगद रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाने मामला दर्ज कर पकड़े गयें व्यक्ति को न्यायालय भेज दिया।

Author: fastblitz24



