Fastblitz 24

एयरफोन लगाकर ट्रेन की चपेट में आने से फिर गई एक की जान

 

जौनपुर। कान में एयर फोन लगा कर चलने वाले एक व्यक्ति की फिर ट्रेन की चपेट में आने से गई जान। यह घटना बुधवार शाम लगभग 4 बजे की है। जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली रेलवे लाइन की ट्रैक कान में एयर फोन लगाकर पांडा बनवासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र शिरोमणि बनवासी निवासी जंघई थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर कान में एयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए चला जा रहा था। पीछे से आ रही सवारी गाड़ी का चालक बार.बार ट्रेन का हर बज रहा था। इसके अलावा आसपास खेतों में काम करने वाले लोग ट्रेन आती देखकर उसे आवाज दे रहे थे। लेकिन कान में इयरफोन लगा रहने के कारण कोई भी आवाज उसके कान तक नहीं पहुंची। जिसके कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बरसठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पहचान करने का प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। कुछ घंटे भी जाने के बाद जब फंडा अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसे खोजने के लिए निकले तब उन्हें पता चला कि एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया है। थाने पर जाकर उसका फोटो दिखाया गया तब परिजन से पहचान गए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love