जौनपुर। खेतासराय पुलिस टीम ने छिनैती की घटना का 24 घण्टे के अन्दर ख्ुालासा करते हुए तीन को छिनी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन थाना खेतासराय के ग्राम मानीकला में एक महिला से मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियो ने उनका मोबाइल छीनने के मामले में मामला पंजीकृत किया गया था। घटना का 24 घण्टे के अन्दर पुलिस ने खुलासा करते हुये मुखबीर की सूचना पर राहुल उर्फ अमित यादव पुत्र नन्दलाल निवासी लखमापुर थाना खेतासराय, विकाश पुत्र रामजियावन निवासी मवई थाना खेतासराय, साहिल पुत्र श्यामलाल निवासी मवई थाना खेतासराय को छिनी गई मोबाइल व वादिनी मुकदमा के आधार कार्ड के साथ मानीकला हाल्ट से करीब 150 मीटर पहले गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Author: fastblitz24



