जौनपुर। जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र के खुटहन रोड पर स्थित एलास्टिक रन कंपनी के वियर हाउस में शार्ट सर्किट से आग लगने लाखों का नुकसान हो गया है। घटना के बाद आग को फायर सर्विस की शाखा नौली खेतासराय और बदलापुर क्षेत्र की चार गाड़िया व पुलिस की टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बुझा दिया गया है। कंपनी के अंदर रखा करीब 8 लाख रुपए के पार्सल पैकेट का नुकसान बताया गया।

Author: fastblitz24



