Fastblitz 24

हाईवे पर नील गाय से नेता की कार टकराई

 

जौनपुर। नील गाय से एक नेता की चार पहिया वाहन टकरा गई, जिसमें उनकी वाहन टूंट गई लेकिन कार में सवार नेता बाल बाल बच गयें। एक पार्टी के नेता रामधनी बिंद त्रिलोचन एक्सप्रेस हाइवे से कहीं जा रहें थें कि अचानक उनकी चार पहिया वाहन एक नील गाय से टकरा गई। उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों साइड रिलनिंग नही लगी है जिसके कारण नील गाय चलती हुई कार के सामने से अचानक टकरा गई। रामधनी बिंद ने मंत्री नितिन गडकरी इस ध्यान जरूर देने की बात बोलते हुए कहा कि ताकि लोगो कि जान बच जाए। साथ नीली गाय भी बच जाए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love