Fastblitz 24

लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तार, कब्जे से लूट के रूपयें बरामद

 

जौनपुर। जिले के थाना मीरगंज व एसओजी की पुलिस टीम ने लूट की योजना बनाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 20 हजार रूपया नगद व अन्य समान बरामद किया है। शुक्रवार की देर रात्रि में थाना मीरगंज व एसओजी संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर रामजान‌ की मन्दिर करियावं नहर पुलिया के दाहिने पटरी पर बैठकर लूट के लिए एकत्र हुए चार लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम राजन यादव उम्र करीब 22 वर्ष दूसरे ने अपना नाम प्रवीण यादव उम्र करीब 22 वर्ष तीसरे ने अपना नाम अंकित यादव उम्र करीब 26 वर्ष और चौथे ने अपना नाम विपिन यादव उम्र करीब 24 वर्ष बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए चारों के कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस व एक पिलास, एक पेचकस व एक लोहे की रॉड व 20 रूपया नगद बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद रुपये के बारे में पूछने पर चारों ने बताया कि 9 मार्च को गद्‌दोपुर पुलिया थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर में एक मोटर साइकिल सवार से मारपीट कर शाम के 7 बजे एक बैग छीन लिया गया था, जिसमे एक लाख अस्सी हजार रुपया व एक फिंगर डिवाइस मशीन व रजिस्टर तथा मोटर साईकिल कागजात था। चारों ने लूट के पैसों में 45.45 हजार रुपया बराबर बराबर बाट लिया था। ये उसी का हिस्सा है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मामला पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए चारों का चालान कर न्यायालय किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love