वॉशिंगटन। युद्ध के बाद अब यूक्रेन में कई साल से चल रहा युद्ध जल्द ही बंद हो सकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विशेष दूत किरिल दमित्रियेव ने कहा है कि अमेरिका, यूक्रेन और रूस तीनों ही इस युद्ध को खत्म करने के लिए एक राजनयिक हल के बेहद करीब पहुंच गए हैं। रूसी दूत का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर बहुत सख्त प्रतिबंध लगा दिया है और इसको लेकर तनाव काफी बढ़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच मुलाकात को रद नहीं किया गया है। उनका यह बयान ट्रंप के बुडापेस्ट बैठक रद होने के बयान से उलट है। किरिल ने कहा कि पुतिन और ट्रंप के बीच यह बैठक किसी और दिन हो सकती है।

ट्रंप ने यह भी कहा था कि रूस तत्काल सीजफायर को स्वीकार नहीं कर रहा है और इसी वजह से मुलाकात को टाल दिया गया है। वहीं रूसी दूत किरिल ने सीएनएन से बातचीत में कहा कि राजनयिक बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि रूस और अमेरिका के बीच बातचीत आगे भी जारी रहेगी लेकिन यह निश्चित रूप से तभी संभव होगी जब रूसी हितों पर ध्यान दिया जाएगा और सम्मान के साथ व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई का राजनयिक हल पहले के अनुमान से ज्यादा करीब पहुंच गया है।


Author: fastblitz24



