जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे पर गुरुवार शाम को बाइक के धक्के से घायल श्रमिक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव निवासी विक्की कुमार गौतम उम्र लगभग 55 वर्ष मजदूरी करके पैदल ही अपने घर जा रहा था। जब वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के पास से गुजर रहा था इस समय सामने से आ रहे हैं बाइक सवार में टक्कर मार दिया जिससे या गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। शुक्रवार शाम जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तब उसे बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में इसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं अब तक बाइक सवार का पता लगाने में पुलिस अब तक असफल साबित हो रही है।

Author: fastblitz24



