Fastblitz 24

टिन शेड में सो रहे युवक पर पेट्रोल डाल लगाई आग

 

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आईए जहां सो रहे एक युवक को अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिजनों ने आनन.फानन में बचाकर पास के नौपेड़वा सीएचसी पहुंचाया जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बेलापार निवासी राजेन्द्र प्रसाद यादव का 30 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार यादव वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण.पोषण करता है। शनिवार की रात वह घर के पीछे टिन शेड में चारपाई डालकर सोया हुआ था। करीब ढाई बजे रात में अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

विनोद की चीख.पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाई। तब तक युवक के शरीर का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं हमलावरों की तलाश में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना पर सीओ सदर देवेश सिंह ने बताया एक व्यक्ति अपने चारपाई पर सो रहा था उसे किसी अज्ञात के द्वारा जलाया गया है जिसे गंभीरता से लेते हुए गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love