जौनपुर। थाना बरसठी महिला शक्ति पुलिस टीम ने घर से नाराज होकर कहीं जा रही दो नाबालिग लड़कियों को रोक कर कारण पूछत हुए दोनों को समझा बुझाकर उनके परिजनों को सुपुर्द. कर दिया है।

बरसठी थाने के उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रजक व एंटी रोमियों की टीम सोमवार के दिन बरसठी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग कर रहें थें कि थें कि उन्हें चेकिंग के दौरान दो लड़किया दिखाई दी, जो देखने में नाबालिग और थोड़ी बदहवास लग रही थी। संदेहात्मक स्थिति होने पर मिशन शक्ति के टीम प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने टीम के सदस्यों के साथ उन लड़कियों के पास जाकर पूछताछ किया तो दोनों ने अपने परिजनों का नाम व मोबाइल नम्बर पुलिस को उपलब्ध कराया। पुलिस ने बताए गये नम्बरों पर सम्पर्क करके उनके परिजनों को थाने पर बुलाकर उन्हें दोनों को सुपुर्द कर दिया।


Author: fastblitz24



