जौनपुर। जिले के मीरगंज थाने के अंदर थानाध्यक्ष के साथ कुछ पुलिसकर्मियों की बुलेट वाहन के साथ रील्स बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेश के विरुद्ध रील बनाने पर लोग सवाल उठा रहें हैं। थानाध्यक्ष और कुछ सिपाहियों की रील्स के साथ विडियों वायरल होने के बाद डीआईजी रेंज वाराणसी ने पुलिस को जांच के बाद कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। थाने के अंदर थानाध्यक्ष व सिपाहियों द्वारा रील्स बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्हाल इस मामले को लेकर जनपद के उच्य पुलिस अधिकारियों के अभी कोई बयान नहीं आए हैं।

Author: fastblitz24



