Fastblitz 24

सीएम योगी और उनकी सरकार की अर्थी निकालो बोलने वाले डॉक्टर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक सरकारी डॉक्टर भास्कर प्रसाद सस्पेंड हो गए हैं. आरोप है कि उन्होंने अस्पताल में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों से ‘सीएम योगी और उनकी सरकार की अर्थी निकालने’ की बात कही थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

घटना शनिवार, 25 अक्टूबर को सुल्तानपुर जिले के 100 बैड वाले संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर की है. इंडिया टुडे से जुड़े नितिन कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है. अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित कुमार घोष ने उनका सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया.

अब डॉ. भास्कर को ना सिर्फ सस्पेंड किया गया है, बल्कि उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ है. जयसिंहपुर कोतवाली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

शुक्रवार, 24 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता वंशराज दुबे बिरसिंहपुर अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे. अस्पताल में फैली कथित अव्यवस्था और बदहाली पर उन्होंने AAP के कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया था. वहां उन्होंने डॉक्टरों की गैरमौजूदगी और दवाओं की कमी जैसी गड़बड़ियों को लेकर CMS डॉ. भास्कर से सवाल किए. शनिवार, 25 अक्टूबर को CMS डॉ. भास्कर AAP कार्यकर्ताओं से बात करने पहुंचे थे.

BJP मंडल अध्यक्ष शोभनाथ यादव के अनुसार, जब शिकायतकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और CMS के खिलाफ शिकायत करने और उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर पुतला फूंकने की बात कही, तो CMS डॉ. भास्कर ने कथित तौर पर कहा कि वे CMO और उनका पुतला ना फूंकें, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकें. इसके बाद रविवार, 26 अक्टूबर को एडी अयोध्या ने अस्पताल पहुंच कर जांच की थी.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love