अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डॉनल्ड ट्रंप लगातार एक मुद्दे पर काफी मुखर रहे हैं. ये मुद्दा है अमेरिका के इमिग्रेशन और अवैध रूप से अमेरिका आने वालों का. इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने नए बॉर्डर रेगुलेशन जारी किए हैं, जिनके तहत सभी गैर-अमेरिकी नागरिकों को देश में एंट्री करते और बाहर निकलते समय फोटो खिंचवाना होगा. इनमें वो लोग भी शामिल होंगे जिनके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है.

यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन नेशनल सिक्योरिटी को मजबूत करने और जाली ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल से लड़ने के लिए जमीन, समुद्र और एयरपोर्ट; यानी अमेरिका में एंट्री के हर रास्ते पर फोटो और बायोमेट्रिक डेटा इकट्ठा करेगा. इस नियम को 26 दिसंबर, 2025 से लागू किया जाएगा. नए सिस्टम के तहत, अधिकारी अमेरिका आने-जाने वाले सभी गैर-अमेरिकियों की तस्वीरें और दूसरी बायोमेट्रिक जानकारी इकट्ठा करेंगे. यह नियम 14 साल से कम और 79 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों के लिए पहले मिली छूट को खत्म कर देगा. पहले 14 साल से कम और 79 साल से अधिक उम्र के लोगों को फोटोग्राफी और बायोमेट्रिक जांच से छूट थी. लेकिन अब इस उम्र के लोगों का भी बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा.


Author: fastblitz24



