Fastblitz 24

एमडीएमए बनाने वाले व तस्करी करने वाले अर्न्तप्रान्तीय गैंग के तीन गिरफ्तार

 

जौनपुर। जिले के थाना बरसठी पुलिस व स्वाट टीम, एसओजी व गामा टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बनाने वाले व तस्करी करने वाले अर्न्तप्रान्तीय गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार कर एमडीएमए बनाने की सामग्री के साथ अन्य समान बरामद किया है।

स्वाट, गामा, एसओजी व थाना बरसठी की टीम ने सोमवार की रात समय करीब. 10 बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पाली से तीन को उनके घर से अवैध रूप से एमडीएमए का निर्माण करते हुए गिरफ्तार का लिया, जिनके पास से निर्मित एमडीएमए 300 ग्राम एमडीएमए बनाने की सामग्री एक किलोग्राम लोवा पाउडर, एक किलो कास्टिक सोडा, 6 किलो ब्लैक पेपर, रैपर सफेद 500 ग्राम;अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये नगदी, इलेक्ट्रानिक तराजू व एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मामला पंजीकृत कर लिया।

पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस समय इस टीम का मुख्य सरागना अभीत तिवारी है, जो पूर्व में गुड़गांव थाना डीएलएफटीएच गुरूग्राम से एमडीएमए में जेल जा चुका है। इस गैंग के सदस्य संदीप तिवारी, घनश्याम सरोज व लवीशंकर मिश्रा व संजय सिंह अभी भी जेल में निरुद्ध हैं। एक तस्कर अभीत तिवारी द्वारा बताया गया कि मुझे एमडीएमए बनाने का ज्ञान मेरे चाचा संदीप तिवारी जो केमिकल्स इन्जीनियरिंग किये हैं, उन्होने ही बनाने का फार्मूला मुझे बताया था। मै भी मैकेनिकल से पॉलीटेक्निक किया हूँ। एमडीएमए में बनाकर मै ज्यादातर सप्लाई मुम्बई, हरियाणा में करता हूँ। जौनपुर में भी कुछ खास व्यक्तियों को सप्लाई देता हूँ।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love