Fastblitz 24

महिला ने दो टप्पेबाज महिलाओं व ऑटो चालक पर लगाया लाखों रूपयें का आभूषण गायब करने का आरोप

 

जौनपुर। मछली शहर थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी एक महिला ने ऑटो चालक व दो टप्पेबाज महिलाओं पर उनके लाखों रूपयें के आभूषण गायब करने का आरोप लगाया है। इसी थाना क्षेत्र के कजियाना मोहल्ला निवासी रेशमा बानो अपने बैग में किमती सोने व चांदी के जेवरात को लेकर एक ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थीं कि कुछ दूर जाने के बाद ऑटो में दो और महिलाएं भी सवार हो गईं। पीड़ित महिला रेशमा का आरो है कि ऑटो चालक की मिलीभगत से टप्पेबाज महिलाओं ने उनके लाखों रूपयें के आभूषण व कपड़ों से भरा बैग़ गायब कर दिया। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। फिल्हाल पुलिस ने ऑटो चालक किशन कुमार व दो अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love