Fastblitz 24

बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थ्तियों में फांसी पर लटकती मिली विवाहिता की लाश

 

जौनपुर। जिले के थाना मडियाहूं क्षेत्र के सुगुलपुर में बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थ्तियों में एक विवाहिता की बुधवार की सुबह लाश पाई गई है। मालूम हो कि जलालपुर क्षेत्र के कुरेवा गांव निवासी खुर्शीद आलम की बहन शबनम का विवाह वर्ष 2014 में आफताब पुत्र अशरफ निवासी सुगुलपुर थाना मडियाहूं से हुआ था। सुबह जब ससुराल वालों ने दरवाजा खटखटाया तो शबनम ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो शबनम की लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली।

मडियाहूं पुलिस ने मृतक विवाहिता महिला की लाश को नीचे उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। संदिग्ध परिस्थ्तियों में बंद कमरे में महिला की लाश मिलने के बाद इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। यह घटना आत्महत्या है या फिर हत्या यह तब पता चल सकेगा जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, महिला ने किस कारण फांसी लगाई यह ससुराल वालों ने नहीं बताया है। ससुराल के लोगों को कहना है कि सुबह शबन की लाश बंद कमरे में लटकी हुई मिली थी। दूसरी तरफ ससुराली कह रहें हैं कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अब सवाल यह उठता है कि जब महिला की लाश बंद कमरे में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की यह बात कैसे पता चली।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love