जौनपुर। जलालपुर पुलिस टीम एक नाजायज चाकू व एक मोबाइल बरामद कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। थाना उप निरीक्षक मोहन प्रसाद ने मय पुलिस टीम के साथ थाने पर पंजीकृत मामले को लेकर अनिकेत दुबे पुत्र प्रभाकर दुबे निवासी महिमापुर थाना जलालपुर, अभिषेक यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी बदलपुर थाना जलालपुर व अंशूमान यादव उर्फ अनुराग यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी कोतवालपुर थाना जलालपुर को सिरकोनी के तरफ से जफराबाद के पहले हाइवे के किनारे बने यात्री प्रतिक्षालय से पुलिस हिरासत पुलिस में लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के कब्जे से एक चाकू व एक मोबाइल फोन को बरामद कर कर लिया है।

Author: fastblitz24



