Fastblitz 24

धर्म परिवर्तन कराने के मामले में चार गिरफ्तार

 

जौनपुर। केराकत पुलिस टीम ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले दो व्यक्ति व दो महिलाओं को गिरफ्तार करने का दावा किया है। थाना केराकत पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के मामले में दो महिला व दो पुरूषों को मिलाकर कुल चार लोगों में से गीता देवी पत्नी राम अवध, रंजना कुमारी, सोनू पुत्र लहरू राम, विजय कुमार पुत्र हरिकंचन को गुरूवार की सुबह समय 7 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने चारों का चालान न्यायालय कर दिया है। पुलिस ने पकड़ी गई एक महिला गीता देवी के पास से एक बड़ी फोटो फ्रेम व एक छोटी फोटो फ्रेम ईसा मसीह की और एक बाइबिल, एक लाल कवर की पुस्तक, एक एड्राइड मोबाइल फोन बरामद कियें हैं, जिसके वाट्सप व गैलरी स्टोरेज में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार व धर्म परिवर्तन सम्बन्धित फोटो व चैटिंग वीडियो आदि मौजूद है।

पुलिस ने पकड़ी गई दूसरी महिला रंजना कुमारी के पास से दो बाइबिल किताब, चार रजिस्टर, एक भजन संग्रह, एक एन्ड्राइड मोबाईल फोन व एक टैब आदि बरामद कियें हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीसरे विजय कुमार के पास से एक पवित्र बाइबिल, एक एन्ड्राएड मोबाइल बरामद किया। उस फोन के वाट्सप और स्टोरेज गैलरी में इसाई धर्म के प्रचार व धर्म परिवर्तन सम्बन्धित सामग्री मौजूद है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love