जौनपुर। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित हुमा मस्जिद के निकट हुमा कॉलोनी मुफ्ती मोहल्ला में मदर टेरेसा फाउंडेशन की जौनपुर इकाई द्वारा आयोजित निरूशुल्क मेडिकल कैंप ने क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत प्रदान की। कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व सदर विधायक मोहम्मद अरशद खान ने किया। उनका जोरदार स्वागत फाउंडेशन की टीम ने पुष्पगुच्छ और जौनपुर के ऐतिहासिक फ्रेमिंग चित्र भेंट कर किया।

मीडिया से बातचीत में मोहम्मद अरशद खान ने कहा कि इस मेडिकल कैंप का एकमात्र उद्देश्य जन.जन तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंचाना है। खासकर माताओं.बहनों को समय पर रोगों की पहचान और उपचार की जानकारी मिले, ताकि भविष्य में जटिल बीमारियां उन्हें परेशान न करें।ष् उन्होंने फाउंडेशन की इस पहल को सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।


कैंप की मुख्य आकर्षण पूर्वांचल की ख्यातिप्राप्त स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ निदा सलाम सीजीओ एसआरएस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर रहीं। डॉ निदा ने सैकड़ों महिलाओं की जांच की, परामर्श दिया और निशुल्क दवाएं वितरित कीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोग को छुपाने से वह बढ़ता है। माताएं.बहनें समय.समय पर महिला चिकित्सक से परामर्श लें, ताकि छोटी बीमारियां बड़ी न बनें।
उनके साथ आए स्टाफ ने मरीजों को दवाओं के सेवन और उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। एसआरएस हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक बृजेश सिंह, सौरभ सिंह, आंशिक राय और नेहा गौतम की उपस्थिति ने कैंप को और मजबूती प्रदान की। लखनऊ से पधारे मदर टेरेसा फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ मोहम्मद नासिर खान, जिला चेयरमैन डॉ, इम्तियाज अहमद, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रियाजुल हक, महासचिव शब्बीर हैदर अम्मार, मास्टर मेराज, सपा नेता अरशद कुरैशी, आरिफ हबीब, ताज मोहम्मद, कलीम अहमद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अफरीदी, जैन अब्दुल्लाह सिद्दीकी, सारा सिद्दीकी मो नईम खान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह कैंप महिलाओं के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ, जिसने गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाया।
Author: fastblitz24



