यूपी. जिला महराजगंज में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पूजा करने आई महिला को लोगों ने तंत्र.मंत्र के शक में श्मशान घाट पर निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीट दिया।

जानकारी के मुताबिक महिला तंत्र.मंत्र और पूजा करने श्मशान घाट पहुंची थी, जहां दो तांत्रिक पहले से मौजूद थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और उन्होंने महिला की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह महिला ने शाल से खुद को ढककर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पकड़कर फिर से निर्वस्त्र कर पीट दिया और श्मशान घाट से गांव के चौराहे तक घसीटा। इस बीच घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद भय और अपमान से व्यथित महिला का बेटा फंदे से झूलकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। इसके बाद पूरा परिवार गांव छोड़कर रिश्तेदारी में चला गया।


थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस उन तांत्रिकों की भी तलाश कर रही है जो महिला से औघड़ पूजा करा रहे थे। लोगों का कहना है कि यह घटना न सिर्फ कानून.व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि अंधविश्वास और सामाजिक कुरीतियों की भयावह तस्वीर भी पेश करती है।
Author: fastblitz24



