जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरावां बड़कापुर गांव में ग्राम प्रधान विजय सिंह पर एक महिला ने मारपीट और अभद्रता के साथ साथ जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता पूनम पत्नी लक्ष्मण ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती दिख रही है। पीड़िता का आरोप है कि ग्राम प्रधान जबरन उसके आवासीय भूमि पर रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे थे। विरोध करने पर प्रधान और उनके सहयोगियों ने गाली.गलौज और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


Author: fastblitz24



