
जौनपुर। मौसम विभाग ने एक नंवबर के दिन भारी बारिश के साथ साथ कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है। इन जिलों में इसका असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी के इन जिलों में 30.40 किलो मीटर घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। ये अर्लट जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, अंबेडकर नगर इन जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग ने सभी जिलों की लिस्ट जारी की है।

Author: fastblitz24



