जौनपुर। थाना सरायख्वाजा के कड़ैला गांव में पट्टे की जमीन विवाद को लेकर अज्ञात दबंगों पर वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का आरोप लग रहा है। इसी थाना क्षेत्र के कड़ैला गांव निवासी 70 वर्षीय मखन्चू शनिवार की रात खाना पीना खाकर अपनी पत्नी के साथ खेत में बने पाही पर सो रहे थें कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचें और वृद्ध को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही वृद्ध की पत्नी के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ वहां पहुंची और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। चर्चा है कि वृद्ध की हत्या जमीनी विवाद को लेकर की गई है। दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि अभी हत्या का कारण पता नहीं चला है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अब इस हत्या का कारण तब पता चल सकेगा जब पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।

Author: fastblitz24



