Fastblitz 24

चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

 

जौनपुर। शाहगंज पुलिस चोरी के मामले में पाचं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का पैसा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने थाने पर चोरी के पंजीकृत मामले को लेकर अयान पुत्र नसीम अहमद, राफे पुत्र जाहिद हाशमी, अदनान पुत्र रजी अनवर, रेहान पुत्र शाहआलम, अबू उबैदा पुत्र खुर्शीद आलम निवासी सबरहद थाना शाहगंज को मुखविर खास की सूचना पर रविवार के दिन चांद तारा सबरहद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 317;2 भारतीय न्याय संहिता 2023 की वृद्धि करते हुए पांचों को न्यायालय भेज दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love