तंजानिया. सामिया सुलुहू हसन ने तंजानिया का राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। तंजानिया में बीते कई दिनों से फैली अशांति के बीच ये चुनाव हुआ है, जिसमें सामिया ने भारी जीत हासिल की है। सरकारी टीवी के मुताबिक, शनिवार को ही हसन का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस चुनाव में कई उम्मीदवारों को जेल में डाल दिया गया, जिसके चलते हिंसा हुई। अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने चुनाव में पारदर्शिता और देश में फैली हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

तंजानिया के चुनाव आयोग ने बताया है कि बुधवार को हुए मतदान में देश के 3.76 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाताओं में से 87 फीसदी यानी 3.2 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला। इनमें से 97.66 फीसदी यानी 3.19 करोड़ वोट सामिया हसन को मिले। बीते कुछ दिनों चुनाव में पारदर्शिता को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई है। इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।


Author: fastblitz24



