Fastblitz 24

आश्रम में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए अधेड़ व युवती

 

जौनपुर। शाहगंज के नगर के निकटवर्ती एक गाँव स्थित आश्रम में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने एक अधेड़ व्यक्ति और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, शाहगंज के आश्रम परिसर में बने भूसा घर के एक कमरे से ग्रामीणों ने स्कूल ड्रेस में एक युवती और अधेड़ व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय युवकों ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुँची।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अधेड़ व्यक्ति किसी कार्यवश आश्रम आया था और उसने आश्रम के मुखिया से एक कमरे की अनुमति ली थी। बताया जा रहा है कि अधेड़ ने आश्रम संचालक से कहा था कि एक लड़की से रिश्ता देखने के लिए कुछ लोग आने वाले हैं, जिसके लिए अस्थायी रूप से एक कमरा चाहिए। आश्रम संचालक ने गौशाला परिसर के समीप स्थित कमरे को साफ कराकर दे दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद यह आपत्तिजनक घटना सामने आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती जौनपुर के सिकरारा क्षेत्र के एक गाँव की निवासी है, जबकि अधेड़ व्यक्ति खुटहन थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है. प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love