Fastblitz 24

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की राधा यादव ने किया जिले का नाम रौशन

 

जौनपुर। जिले की बेटी और भारत की शान राधा यादव और समस्त भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्वकप जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई है। राधा यादव की रुचि खेल में बचपन से ही थी। राधा यादव 17 साल की उम्र से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए योगदान दें रही हैं और उन्होंने विश्वविजेता होने का खिताब भी कल अपने नाम कर लिया। राधा यादव अपने बाएं हाथ की स्पिन गेंद के लिए जानी हैं। इसके साथ साथ उनका फिल्डिंग कौशल भी उन्हें चर्चित रखता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love