Fastblitz 24

मनबढों ने बारातियों को मारपीट कर छीना समान

जौनपुर। थाना लाइनबाजार क्षेत्र के सैदनपुर गांव में बीती बारात में कुछ मनबढ़ों ने बरातियों पर हमला कर उन्हें मारा पीटा और सोने की चैन व मोबाइल छीन कर फरार हो गयें। ज्ञात हो कि जलालपुर के बीबनमऊ गांव निवासी ज्ञानदास मौर्य के पड़ोस से बारात ऊक्त क्षेत्र के सैदनपुर गांव के रमेश चन्द्र मौर्य के घर गयी थी। वहां पर गोलू पुत्र सुनील सोनकर निवासी सैदनपुर प्रियांशु पुत्र ज्ञानदास मौर्य के गले से चौन छीन लिया और भाग गया। उसके बाद ऊक्त गांव के ही सुनील सोनकर पुत्र लल्लन, बबलू सोनकर पुत्र कल्लन, सचिन पुत्र भैयालाल, मनोज उर्फ लोदर बिन्द पुत्र शंकर लोहे का पंच, लाठी डंडा लेकर आये और हमला कर दिया। हमले में प्रियांशु मौर्य पुत्र ज्ञानदास मौर्य, विशाल व दीपक पुत्रगण भगवान दास, प्रदीप पुत्र सूर्यबली, विशाल पुत्र हरिलाल निवासी बीबनमऊ को मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को उपचार के लिए ले जाया गया। ज्ञानदास की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love