Fastblitz 24

दो नाबालिग बहनें खेत में पानी से भरे गड्ढे में मृत मिली

 

बुलंदशहर. जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. देवी का नगला गांव की दो नाबालिग चचेरी बहनें रविवार सुबह खेत में पानी से भरे एक गड्ढे में मृत पाई गईं. यह दुखद घटना देवी का नगला गांव में हुई. दोनों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें थीं, शनिवार की शाम को खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थीं.

बच्चियों के लापता होने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. कई थानों की पुलिस टीमों और वरिष्ठ अधिकारियों ने रात भर सघन तलाशी अभियान चलाया. ये दोनों बच्चियां एक ही परिवार से थीं. ये दोनों सगे भाई मुकेश और ओमवीर की बेटियां थीं. घर से दो मासूम बच्चियों के एक साथ गायब होने से पूरे परिवार में बेचैनी थी. पुलिस की तलाश रविवार सुबह खत्म हुई, जब दोनों बच्चियों के शव गांव से बाहर खेत में बने एक पानी से भरे गड्ढे में पाए गए. इस हृदय विदारक दृश्य ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लगता है कि बच्चियां खेलते समय गड्ढे में फिसल गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई. परिजनों की शिकायत के आधार पर डिबाई थाने में इस मामले की FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब घटना के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके. दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love