Fastblitz 24

पुलिस व शातिर चोरों के साथ हुई मुठभेड़ में दो को लगी गोली, दो घायल समेत 9 गिरफ्तार

 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस व स्वाट टीम और चोरों के बीच मुठभेड़ दौरान दो शातिर चोरों के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गयें हैं। दोनों घायलों को गिरफ्तारी कर उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। पुलिस की टीम ने चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय 9 चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो तमंचा, चार कारतुस व चोरी के के 6 किलो ग्राम आभुषण और एक लाख चार हजार नगदी रुपये सहित चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के पकड़ी गोदाम जंघई रोड पर स्थ्ति अनिल सोनी पुत्र भोला सोनी की ज्वैलरी के दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी। इस मामले को पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 3 नवंबर 1:15 बजे दोपहर के समय नीभापुर रेलवे क्रासिंग से आगे काछीडीह मोड़ से मुठभेड़ के दौरान चोरी की घटना कारित करने वाले दो घायल सहित 9 कुख्यात आपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जब पूछताछ कि तो उन्होंने बताया गया कि हमलोग उत्तर प्रदेश एवं बिहार में बड़े शहरों में डेरा डालकर रहते हैं। आसपास के जिलों में पहले चोरी करने के लिए दुकानों की रैकी करते है, उसके बाद हमलोग रात में जाकर सुनार की दुकान को चिन्हित कर नकब लगाकर एवं शटर को रस्सी से खींचकर लोहे की राड का प्रयोग कर दुकान के अन्दर प्रवेश कर जाते है और दुकान एवं लाकर में रखे गहना पैसा को चोरी करते है। आगे उन शातिर चोरों ने बताया कि इस घटना में हमलोग वाराणसी कैंट स्टेशन के पास हमलोग झोपड़ी डालकर रुके थे और वहाँ से मुंगराबादशाहपुर की घटना के अलावा 29 अक्टूबर को सारनाथ वाराणसी में ज्वैलरी के दुकान में चोरी का प्रयास किया था साथ ही 27 अक्टूबर को जिला अलीनगर चन्दौली में ज्वैलरी की दुकान में चोरी किया था। सारनाथ में हुई चोरी के प्रयास के घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज से चोरो का मिलान हो रहा है। पूछताछ में बताया कि इससे पहले हमलोग सारनाथ वाराणसी के मुकदमें में वर्ष 2018 में जेल जा चुके है। उन्होंने आगे बताया गया कि हमलोग सामान को चोरी कर प्रशान्त पंवार पुत्र हनुमंत पवांर निवासी सुडिया थाना चौक वाराणसी में स्थ्ति आभूषणो को गलाने वाले की दुकान पर ले जाकर बेचते थे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love