जौनपुर। जिले के पुलिस लाईन में 3 नवंबर को आयोजित समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया है। इस प्रतियोगिता के दौरान पुरुष वर्ग वालीबॉल का फाइनल मुकाबला कमिश्नरेट वाराणसी एवं जनपद जौनपुर के मध्य खेला गया, जिसमें कमिश्नरेट वाराणसी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया, वहीं महिला वर्ग वालीबॉल का फाइनल मुकाबला जनपद जौनपुर एवं जनपद गाजीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद जौनपुर की टीम ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त सेपक टकरा पुरुष वर्ग का फाइनल मैच जनपद जौनपुर और जनपद मिर्जापुर के बीच खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट तालमेल व खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए जौनपुर की टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से पुलिस कर्मियों में अनुशासन, टीम भावना व शारीरिक दक्षता का विकास होता है। इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रतियोगिता समिति के सदस्य, निर्णायक एवं जनपद के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। वातावरण उत्साह एवं खेल भावना से ओतप्रोत रहा।


Author: fastblitz24



